महू मै आदिवासी लड़की के बलात्कार और हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर काँग्रेस द्वारा कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा हुई
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा महू में हुए आदिवासी बालिका के साथ बलात्कार एवं हत्या के कांग्रेस जनों ने कैंडल मार्च निकालकर गौर मूर्ति पर मौन श्रद्धांजलि व्यक्त इस। इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासन में आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है।भाजपा के राज में पीड़ित पक्ष के खिलाफ की कार्यवाही की जाती है और अपराधियों को निरंकुश छोड़ दिया जाता है।
इस प्रदर्शन मै प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अमितराम जी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,जितेंद्र रोहन,आशीष ज्योतिषी,प्रदीप पाण्डेय, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महिला अध्यक्ष मेहजविन अली,माधवी चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी,पार्षद रिचा सिंह, ताहिर खान,चमन अंसारी,महेश जाटव,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,दीनदयाल तिवारी,रजिया पवन, पवन केशरवानी, महेश अहिरवार महेन्द्र मिश्रा, जय रैकवार,अमित तिवारी,अनिल सोनी , रामगोपाल यादव आदि शामिल है।