SAGAR: लंबे समय से जमे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड कार्यवाई

लंबे समय से जमे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड कार्यवाई

गजेंद्र ठाकुर। सागर। सुरखी थाना क्षेत्र के अगरा ग्राम में जुआ फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से कार, बाइकें जब्त की गई। मामले में जुआरियों को सुरखी थाने लाकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम अगरा में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही एसआई शशिकांत गुर्जर, प्रधान आरक्षक जानकी, आरक्षक प्रदीप शर्मा, लवकुश, लखन, मयंक, रवि पवन, भानु, अभिषेक, महेश, संदीप की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने रात के अंधेरे में अगरा गांव पहुंचकर जुआ फड़ की घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरी भागे, लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर उन्हे पकड़ लिया

कार्रवाई में पुलिस ने लक्ष्मी कुमार प्रजापति गढ़ाकोटा, अनवर खान जवाहर वार्ड देवरी, हरिश्चंद्र लोधी सिलारपुर थाना गौरझामर, नरबदी अहिरवार गढ़ौली बुजुर्ग, चंद्रकुमार जैन को पकड़ा है। साथ ही मौके से 5 बाइकें, एक कार, मोबाइल और 20800 रुपए नकद जब्त किए हैं। जुआरियों को सुरखी थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। बताया जा रहा है कि अगरा गांव में लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहा था। जहां सुरखी के अलावा गौरझामर, गढ़ाकोटा, जैसीनगर समेत आसपास के जुआड़ियों का जमघट लगा रहा था।

Scroll to Top