सागर। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर की गई अशोभनीय बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस ने सागर में प्रदर्शन किया। एनएसयूआई सागर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कटरा नमक मंडी में जमा हुए। जहां गीतकार मुंतशिर और विधायक शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए गीतकार मुंतशिर और विधायक शर्मा का पुतला जलाया । पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस तरीके की बयानबाजी को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा विधायक के बयान पर भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान तत्काल माफी मांगें। यदि माफी नहीं मांगी को विरोध में लगातार आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जगदीश यादव, जितेन्द्र सिंह चावला, पप्पू गुप्ता, राकेश राय, चक्रेश सिंघई, सुरेन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अशरफ खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।