मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु व द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के आफिस व घर में ईओडब्ल्यू की जांच कार्रवाई में और भी खुलासे हुए है. ईओडब्ल्यू को पीसी सिंह के घर व आफिस से संस्थाओं के दस्तावेजों के अतिरिक्त कुल 17 सम्पत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईसाई धर्मगुरु व द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह घर व आफिस में की गई सर्च कार्रवाई में और भी खुलासे हुए है. जिसके चलते पीसी सिंंह के यहां से 17 संपत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खातों का पता चला है कि जिसमें लाखों रुपए जमा होने का अंदेशा है. इसके अलावा बिशप पीसी के घर से एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपए नगद भारतीय मुद्रा, 18352 यूएस डालर यानि भारतीय मुद्रा में 14 लाख 49 हजार रुपए, 118 पाउंड व 80 लाख 72 हजार रुपए के सोने के जेवर भी मिले है. एएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया है कि इस मामले की शिकायत ग्वालियर के सीपी कालोनी स्थित क्राइस्ट चर्च मुरार केम्पस निवासी बिनरेवल फॉदर हीरा नवल मसीह आर्चिडिकन मेट्रो पालिटन कमिसरी डायोसिस ऑफ नागपुर चर्च ऑफ इंडिया इंडियन चर्च ट्रस्टी ने की थी. जिनकी शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है जिसमे EOW की आज की कार्यवाही में प्रकरण से सम्बंधित संस्थाओ के दस्तावेजों के अतिरिक्त कुल 17 संपत्तीयो के दस्तावेज, कुल 48 बैंक खातों से सम्बंधित दस्तावेज , नगद 1,65,14,000/- रुपए भारतीय मुद्रा में , 18352/-डालर , 118 पाउंड , 80 लाख 72 हजार के सोने के ज़ेवर मिले।