सागर। मंगलवार की सुबह बंडा थाना पहुँच कर एक किसान ने खुद के ऊपर पेट्रोल झिड़क लगा ली आग
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=djAXwCu-isU[/embedyt]
पुलिस के दो आरक्षकों ने तुरंत ही आग को बुझाया और किसान को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद किसान को सागर रेपर किया गया।
बण्डा के ग्राम चौका में किसान शीतल कुमार रजक ने में सोयाबीन फसल के लिए फूल और इल्ली मार दवा खरीदी। जब फसल पर दवा का छिड़काव किया गया तो दवा के प्रभाव से फसल नष्ट हो गई। जिसके बाद किसान सोमवार को शिकायत करने बण्डा थाने पहुचा। किसान शीतल कुमार रजक ने बताया कि उसने बरा चौराहा स्थित शंकर खाद बीज भंडार से फूल और इल्ली के लिए दवा खरीदी थी। उसने जब बीस एकड़ की सोयाबीन फसल पर दवा का छिड़काव किया तो दवा से फायदा तो नहीं हुआ बल्कि दवा फसल नष्ट हो गई। पुलिस ने किसान की शिकायत के बाद फसल का मुआयना किया था इसके साथ ही शंकर खाद बीज भण्डार के संचालक पवन कुमार राठौर को थाने बुलवाया था। पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाही करने की बात कही थी।
मंगलवार की सुबह किसान ने बंडा थाने पहुँचकर खुद पर पेट्रोल झिड़क कर आग लगा ली।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212