विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर रहली कांग्रेस ने निकाली “तिरंगा पदयात्रा, कड़ता ग्राम में आदिवासी समाज के बुजुर्गों एवं महिलाओं का किया सम्मान
सागर। रहली – आज “अगस्त क्रांति दिवस” एवं “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर रहली विधानसभा में कड़ता ग्राम से वीरांगना रानी दुर्गावती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं आदिवासी समाज के बुजुर्गों का सम्मान कर “तिरंगा पद यात्रा” का शुभारंभ किया गया यह तिरंगा पदयात्रा कड़ता ग्राम से चलकर रहली नगर का भ्रमण करते हुए महात्मा गांधी प्रतिमा पर आम सभा के साथ समाप्त हुई, यात्रा में बड़ी संख्या में कड़ता ग्राम के आदिवासी समाज के बुजुर्गों,बच्चों,नौजवानों एवं माताओं बहनों ने भाग लिया,साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा से गांव का भ्रमण करते हुए बड़ा देव मंदिर तक सभी ग्राम वासियों ने यात्रा को विदाई दी,कांग्रेस पार्टी के रहली विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता पैदल चलते हुए 15 किलोमीटर की दूरी तय करके रहली पहुंचे रहली में नगर भ्रमण कर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और अगस्त क्रांति दिवस हिंदुस्तान के लिए क्यों महत्वपूर्ण है और संपूर्ण देश भर में कांग्रेस पार्टी अगस्त क्रांति दिवस को क्यों बनाती है इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने बताया 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया था, 9 अगस्त को ही आंदोलन की शुरुआत हुई थी और उस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे देश भर के लोगों के लिए “करो या मरो” का नारा दिया था, यह क्रांति अगस्त क्रांति के नाम से इतिहास में दर्ज है और यह क्रांति आजादी की लड़ाई की अंतिम क्रांति थी, जिसमें पूरे देश के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया था और उसके बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अखिल भारतीय बैठक में 8 अगस्त को आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया था और 9 अगस्त को इस क्रांति की शुरुआत हुई थी और तभी से कॉन्ग्रेस पार्टी अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश भर में 9 अगस्त के दिन से अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाती हैं।
जगह-जगह पूरे देश भर में तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी की याद को और स्वतंत्रता की क्रांति जागृत करने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करती है, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री जीवन पटेल गढ़ाकोटा ब्लॉक अध्यक्ष शेख मजीद खान, राजाराम बड्डा,रहली ब्लॉक अध्यक्ष बलराम साहू,कांग्रेस के युवा नेता 2018 में प्रत्याशी रहे कमलेश साहू (एड.), सागर से मनोज पवार,ठाकुरदास,कोरी राममिलन खटीक, जितेंद्र सिंह ठाकुर, सुधीर जैन, सेठ आदेश जैन,योगेश जीवन पटेल, महेंद्र सिगौनया, गोलू लंबरदार, कनई कोरी, बीडी पटेल, मुबारक खान, ईशाक खान, पंकज पाटकार,अनुराग ठाकुर, नितिन साहू, विक्रम यादव, प्रशांत कुशवाहा, मनीष साहू,जावेद मयूर खान, अली मोहम्मद खान, महेंद्र ठाकुर, दामोदर पटेल, रामबाबू पटेल, ज्योति पटेल, मुकेश कुर्मी, गुड्डू कुर्मी, अंकेश हजारी, सलमान खान,पिंटू सेंधिया, राजू ठाकुर, मनोरथ गर्ग, सौरभ हजारी, बिहारी कुशवाहा, प्रमोद नायक, अनूप ददरिया, संजय पटेरिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
खबर का असर न्यूज- 9302303212