विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: आजादी का अमृतमहोत्सव और मेडिकल प्रभाग ब्रह्माकुमारी के अंतर्गत जागरूकता के विभिन्न आयोजन हुए
सागर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राहतगढ में आजादी का अमृतमहोत्सव और मेडिकल प्रभाग ब्रह्माकुमारी के अंतर्गत हुआ आयोजन ।
चित्र प्रदर्शनी ओर नारे लगा कर दिया जागरूकता का संदेश।
राहतगढ सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने किया सभी को संबोधित ।
बाल कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को दिया व्यसन मुक्ति का संदेश ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने बताया कि
एक अध्ययन में यह पाया गया है कि औसतन एक व्यक्ति तंबाकू खरीदने और उससे होने वाली बीमारियों के रूप में अपने जीवन काल में 1.4 मिलीयन डॉलर खर्च करता है | इससे हमारा स्वास्थ्य और कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है | इन सभी कारणों से व्यक्ति निर्धन होता जाता है, और परिवार के लिए रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकता भी पूरी नहीं कर पाता | इसके अतिरिक्त ग्लोबल इकोनामी तंबाकू संबंधी बीमारियों के इलाज में 1.4 ट्रिलियन अमेरिकन डॉलर खर्च करती है जो कि एक वैश्विक नुकसान है, तंबाकू दिल के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। तंबाकू धूम्रपान करने वालों में स्ट्रोक का खतरा दोगुना और हृदय रोग का खतरा चार गुना बढ़ जाता है। हृदय रोग हृदय की धमनियों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे प्लाक का निर्माण होता है और रक्त के थक्कों का विकास होता है। सिगरेट पीने के बाद धमनियों की भीतरी दीवार से नाइट्रिक ऑक्साइड गैस का निकलना 35 मिनट के लिए रुक जाता है, जिससे प्लाक का विकास होता है जो रक्त के प्रवाह को रोकता है और अंततः दिल का दौरा और स्ट्रोक का कारण बनता है। तंबाकू 20 से अधिक प्रकार के कैंसर का कारण बनता है। धूम्रपान और धुआं रहित तंबाकू मुंह के कैंसर, होठों, गले और अन्नप्रणाली के कैंसर का कारण बनता है। धूम्रपान करने वालों में तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है। नाक और पैरानैसल साइनस कैविटी, कोलोरेक्टल, किडनी, लीवर, अग्नाशय, पेट या निचले मूत्र पथ के डिम्बग्रंथि के कैंसर, जिसमें मूत्राशय, मूत्रवाहिनी और गुर्दे की श्रोणि शामिल हैं, का कैंसर तंबाकू उपयोगकर्ताओं में आम है।
तंबाकू पीने वालों को कई प्रकार की आंखों के रोग हो जाते हैं, जो अगर समय पर उपचार न किया जाए तो अंधापन भी हो सकता है | उनमें कैटरेक्ट होने और लेंस के खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है | कुछ अध्ययन बताते हैं की स्मोकिंग के कारण ग्लूकोमा भी हो जाता है | लंबे समय तक स्मोकिंग करने वाले लोगों को कानों से सुनाई देना कम हो जाता है |
तंबाकू लेने वालों की आयु लगभग 10 वर्ष तक कम हो जाती है | तंबाकू के धुएं में 70 ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो कैंसर कारक होते हैं |
तंबाकू लेने वालों में डायबिटीज भी पाई जाती है |
अल्जाइमर डिजीज भी स्मोकिंग से संबंधित है विश्व में 14 परसेंट अल्जाइमर के केस तंबाकू से जुड़े हुए हैं |
तंबाकू का दुआ वातावरण प्रदूषण का भी एक प्रमुख कारण है | तम्बाकू के कारण जंगल कट रहे है जो पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है |
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आरती, ब्रह्माकुमारी सुशीला, बी.के. अनिल भाई, हरि ठाकुर, अभिलाषा विश्वकर्मा, राजकुमारी रैदास , रीना साहू , बिमलेश साहू आदि उपस्थित रहे।