अनुपयोगी पन्नी प्लास्टिक रद्दी आदि को रिसाइकिल कर बाल्टी मग्घे और अन्य उपयोगी सामान बनेगा,आम नागरिक भी दें सकेंगे स्क्रैप

अनुपयोगी पन्नी प्लास्टिक रद्दी आदि को रिसाइकिल कर बाल्टी मग्घे और अन्य उपयोगी सामान बनेगा,आम नागरिक भी दें सकेंगे स्क्रैप

सागर। काकागंज वार्ड स्थित ट्राफिक पार्क के पास स्मार्ट सिटी द्वारा मटेरियल रिकवरी फिसेलिटी (एम.आर.एफ.) प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है जहॉ अनुपयोगी पन्नी और प्लास्टिक, प्लास्टिक की बाटल को पुनःरिसायकिल कर प्लास्टिक बाल्टी, गमले, मग आदि बनाये जायेंगे तो पेपर रद्दी, कपड़ा , गला रेपर्स जैसी अनुउपयोगी सामग्री की रिसायकिल कर फिर से उपयोगी बनाया जा सकेगा।
सूखा प्लास्टिक और कागज-पुठ्ठा आदि के कचरे को रिसायकिल करने हेतु तैयार किये गये एम.आर.एफ.प्लांट का निगमायुक्त आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. ने इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया और प्लांट में लगायी गई मषीनों की जानकारी ली।
आधुनिक मषीनों से होगी अनुपयोगी सामग्री की रिसायकिल:- इस प्लांट में रिसायकिलिंग हेतु अत्याधुनिक मषीनें लगायी गई है जैसे फटका मषीन, गिलायंडर मषीन, एग्लो मषीन, हीटर, कन्वेयर, गट्टा मषीन, दाना कटर मषीन, मिक्सर मषीन जो अनुपयोगी प्लास्टिक पन्नी और प्लास्टिक को रिसायकिल कर पुनः उपयोग में आने वाली सामग्री बनायेगी तो कागज और गत्ते को प्लांट में रिसायकिल कर उपयोगी सामग्री बनाने और अनुपयोगी कपड़ो के टुकड़ों से कपड़े का थैला बनाने की मषीन लगायी गई है।
लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना:- शहर में पन्नी और रद्दी बीनने वाले नागरिकों को इस प्लांट से प्रारंभ होने से लाभ होने जा रहा है क्योंकि जो कचरा और कबाड बीनने वाले नागरिक अपनी सामग्री प्लांट को दे सकेंगे।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने कहा है कि नगर निगम में कचरा, पन्नी और कबाड बीनने वाले पंजीकृत नागरिकों से तथा इसके बाद अन्य लोगों से यह सामग्री खरीदी जायेगी इसके लिये एक निष्चित स्थान तय किया जायेगा जहॉ पन्नी, कचना बीनने वाले लोग अपनी सामग्री दें सकेंगे जिसके उपरांत वाहन द्वारा उस सामग्री को को प्लांट तक पहुॅचा दिया जायेगा।
इस निरीक्षण के दौरान एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर  सचिन मसीह, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं पी.एम.सी.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top