स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुकानदारों एवं हाथ ठेला पर सामग्री विक्रय करने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका- निगम आयुक्त
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने नगर को अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो इसको लेकर नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा नगर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ,स्वयंसेवी संगठनों, दुकानदारों ,होटल, प्रतिष्ठानों ,स्कूल, कॉलेज ,कोचिंग सेंटर, फुटकर व्यवसायियों, चाट- फल विक्रेताओं आदि सभी को साथ में लेकर अभियान चलाया जा रहा है साथ ही हर नागरिक इसमें अपनी जिम्मेदारी का उत्तरदायित्व समझते हुए भूमिका निभाएं और अपने शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने में अपना एवं अपने परिचितों का योगदान दें।
इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा सिविल लाइन से लेकर तिली चौराहा की ओर दुकानदारों एवं फल सब्जी बेचने वाले और गन्ना रस हाथ ठेला वालों का निरीक्षण किया गया और उन्हें समझाइश दी गई कि वह अपनी दुकानों एवं हाथ ठेला से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को एकत्रित करने हेतु गीले सूखे अलग अलग डस्टबिन रखें और अपनी दुकानों का कचरा खुले में ना फेंके इस दौरान 8 से 10 हाथ ठेला बालों द्वारा कचरा सड़क पर फेंकते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध रुपए 1350 की चालानी कार्रवाई की गई साथ ही दुकानदारों ,सब्जी ,फल हाथ ठेला वालों को समझाइश दी गई कि वह है अमानक पॉलीथिन का उपयोग ना करें और और दुकानदार कपड़े से थैला में सामग्री दें और ग्राहकों से अनुरोध करें कि वह सामग्री ले जाने में कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें एवं दुकानदार तथा चाट ठेला वाले निगम की ओर से बारकोड लिखे स्टीकर चस्पा करें और दुकानदारों को बताया गया कि नगर को अच्छी रैंकिंग दिलाने हेतु जो ग्राहक आए तो सबसे पहले उनके मोबाइल में बार कोड को स्कैन कराएं और फीडबैक दिलाएं तभी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को अच्छे नंबर प्राप्त हो सकेगे।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने समस्त दुकानदारों तथा हाथ ठेला वालों से अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा सुबह-शाम साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है इसलिए दुकानदार आवश्यक रूप से अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें और दिन भर का अपनी दुकानों से निकला हुआ कचरा उसमें एकत्रित करें और शाम को जब कचरा गाड़ी आए तब उसमें कचरा डालें इसी प्रकार दुकानदार अपनी दुकानों में अमानक पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े से बने खेलों में सामग्री दें या ग्राहकों को थैला लाने हेतु प्रेरित करें साथ ही दुकानदार एवं हाथ ठेला वाले छोटे व्यापारी जिनकी भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है वह इस को समझाते हुए अधिक से अधिक फीडबैक दिलाने हेतु बारकोड स्टीकर के माध्यम से जो लोग दुकान में सामग्री लेने आते हैं तो उनको पहले बारकोड स्कैन करा कर फीडबैक अवश्य कराएं तभी हम सभी के सम्मिलित प्रयास से अपने शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने में सफल होंगे।
ख़ास ख़बरें
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
- 19 / 09 : वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- 19 / 09 : सागर। भ्रष्टाचार की मालकिन प्राचार्या: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आर्थिक लूट एवं तानाशाही का खेल- विद्यार्थी परिषद
- 19 / 09 : शासन द्वारा विद्यार्थियों को कौशल तथा उनकी दक्षता संवर्धन के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है- डा ए सी जैन
- 19 / 09 : सागर में हाईवे पर फौजी ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक फरार
SAGAR: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुकानदारों और हाथ ठेला पर सामग्री बेचने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका- निगम आयुक्त

KhabarKaAsar.com
Some Other News