जेडी डॉ. नीना गोंडियन ने गढ़ाकोटा अस्पताल और रहस मेले का निरीक्षण किया

जेडी डॉ नीना गोंडियन ने गढ़ाकोटा अस्पताल और रहस मेले का निरीक्षण किया

सागर। स्वास्थ्य विभाग की संभागीय संचालक डॉक्टर नीना गिडियन ने सीएचसी गढ़ाकोटा का निरीक्षण किया। लेबर रूम और ओटी की जमावट लक्ष्य प्रोजेक्ट के अनुसार करवाई। अस्पताल के सारे रजिस्टर को चेक किया। नए अस्पताल का कंस्ट्रक्शन भी देखा । डॉक्टर नीना गिडियन के साथ आईएचआईपी की स्टेट कंसल्टेंट डॉक्टर विदुषी गोयल भी थीं जो जपाइगो के अंतर्गत काम करती हैं और पूरे सागर डिवीजन में फीवर के केसेस के डाटा देखती हैं। रहस मेले विकलांग केंद्र वा स्वास्थ परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। आवश्यकता अनुसार किसी भी इमरजेंसी में क्या जरूरत हो सकती है इसके लिए बीएमओ डॉक्टर सुयश सिंघई को निर्देशित किया साथ ही इस दौरान पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर आईएस ठाकुर और राकेश भारद्वाज प्रशासकीय अधिकारी भी मौजूद थे।

खबर का असर के लिए गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top