स्वच्छ सर्वेक्षण 2022- कबाड़ से जुगाड़ कर अनुपयोगी सामग्री से बनाया सुंदर गार्डन
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सिर्फ सफाई तक सीमित ना होकर हमें अपने घरों में पडी अनुपायोगी सामग्री, प्लास्टिक वॉटल, टायर, लकड़ी के गट्टे को किस प्रकार उनकी डेटिंग, पेटिंग कराकर पुनः उपयोग में ले सकते है इसकी भी प्रेरणा देता है।
इस अभियान के अंतर्गत 6-आर यानि घर और बाहर कबाड की पड़ी वस्तुओं को जुगाड़ कर सुंदर और उपयोगी बना सकते है इसका उदाहरण अटल पार्क में बनाये गये 6 आर के तहत् बाटल गार्डन को देखकर लगा सकते है। जिसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों को पेंट कर उनमें पौधें लगाये गये है तो अनुपयोगी पडे़ दायरों पर डेटिंग पेटिंग कर उन्हें इस प्रकार की दीवाल किनारे लगा गया है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है तो खाली बोतलों में रंग रोगन कर पौधे लगाकर जिस दीवाल पर बड़ी सुदंरता से बनाया गया है उस दीवाल को भी पेंट कर उस पर चित्रकारी की गई है जो देखते ही बनती है फिर इसके सामने लगे पेपर ब्लॉकों पर पौधे रखकर वहॉ बैठने हेतु लकड़ी के गड्डो पर विभिन्न रंगों का भेंटकर रखा गया है जो देखने में सुंदर ही नहीं लग रहें बल्कि हमें भी अपने घरों में पड़ी सामग्री जिसे हम अनुपयोगी समझकर बेकार समझते है उसे भी थोड़ी सी डेटिंग पेटिंग कर संुदर ही नहीं बल्कि पुनः उपयोगी बना सकते है।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत् नगर के विभिन्न वार्डो में ऐसे बाटल गार्डन बनाये जा रहे है ताकि लोग अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करने के प्रति जागरूक हो।