गौर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी ओझा का हुआ मकरोनिया में स्वागत
सागर। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी शेषनारयण ओज्ञा का मकरोनिया में हुआ भव्य स्वागत, NSUI के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गौर के नेतृत्व में हुआ स्वागत इसके बाद श्री ओज्ञा का गौर एण्ड सुहाने एसोसिएट ने शाल श्रीफल से संम्मान किया और जिलाध्यक्ष अध्यक्ष NSUI राहुल चौबे के साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए विशेष चिंतन किया गया संगठन के आगामी आयोजनों पर और बूथ फ़ॉर यूथ के विषय पर विशेष चर्चा की गई, इस अवसर पर युवक काँग्रेस नेता राहुल गर्ग लोकेश तिवारी चंदन सुहाने राजा बुन्देला मुकेश वैश्य अंजुल शुक्ला प्रकाश कुशवाह ब्रजेन्द रजक अनिल लोधी सहित सैकड़ो युवक कांग्रेसियों की मौजूदगी रही।
गौर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी ओझा का हुआ मकरोनिया में स्वागत
Published on


