सागर 6 दिसम्बर 2021 आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को समय-सीमा के अंदर सुचारू रूप से संपन्न करवाने के उद्देश्य से 92 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र विशेष के दायित्वों को निभाएंगे। इनके साथ सहायक नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। सभी नोडल अधिकारियों तथा चुनाव से संबंधित कार्यों पर निगरानी रखने के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ करें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सभी आदेशों तथा निर्देशों का गहन अध्ययन करें तथा उनका पालन करना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ईवीएम, मतदान सामग्री , मतदाता सूची , निर्वाचन डाक वितरण, मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, मानदेय वितरण, चिकित्सा व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार समिति, सामग्री वितरण, सामग्री जमा, मतगणना स्थल की व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराना, टेंट, लाइट आदि की व्यवस्था, मतदान एवं मतगणना कर्मियों के लिए स्वल्पाहार भोजन संबंधी व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन, नाम-निर्देशन आदि की जानकारी प्रेषित करने की व्यवस्था, आदर्श आचारण संहिता, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, कानून व्यवस्था, मीडिया कम्युनिकेशन, शिकायत निवारण, एसएमएस. निगरानी एवं कम्युनिकेशन प्लान, हेल्पलाइन तथा कंट्रोल रूम, संपत्ति विरूपण रोकथाम, वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, कोविड-19 प्रबंधन इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत स्तर पर सामान्य व्यवस्थाएं, गणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग संबंधी विभिन्न व्यवस्थाएं आदि विभिन्न कार्यों के लिए प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन,सिटी मजिस्ट्रेट सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी दक्षता से करें- आईएएस सिंघल
Published on
नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ करें- प्रभारी कलेक्टर
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने 92 नोडल अधिकारी नियुक्त


