दुलारे ढाबा के पास बाथरूम करने गया था युवक अज्ञात वाहन में उड़ा दिया मौके पर मौत

हाइवे पर सड़क हादसे बढ़ते है रहे हैं जहाँ जहाँ से हाइवे फोर लाइन निकले हैं और ग्रामीण इलाके इनसे सटे है और तमाम ऐसे ढाबे जो देर रात तक सेवाएं देंते है कई जगह तो अवैध शराब परोसी जा रही है जिनमे से सागर सीहोरा राहतगढ़ रोड, सागर सुरखी रोड, सागर गढ़पहरा रोड पर खुले कई ढाबे रात भर अवैध शराब परोस रहे हैं इनपर  नकेल कसने की आवश्यकता हैं कल रात भी थाना केंट अंतर्गत रानीपुरा हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया जहां एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया
सागर। पुलिस ने बताया फरयादी प्रेम पिता काशीराम पटेल निवासी पगारा थाना मोतीनगर ने थाने आकर बताया कि में अपनी मोटरसाइकिल mp 15 एमयू, 0374 पर कौमल बल्ले के साथ पगारा से मालथौन जा रहा था फिर रास्ते में दुलारे ढाबा पर चाय पानी के लिए रुके इतने में कोमल राव बोलाके बाथरूम करके आ रहा हूँ और थोड़ी ही देर में जोर की आवाज पास जाकर देखा तो कोमल बीच रोड़ पर लहूलुहान पड़ा था हम लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर आ गयी थी जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया
जानकारी लग थी है यह हादसा देर रात करीब 12 बजे का हैं बहरहाल मामला पुलिस ने जांच में ले लिया है
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top