मंगलवार को गर्भवती माताओं का होगा वैक्सीनेशन
सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि मंगलवार 2 नवम्बर को गर्भवती / शिशुवती माताओं का एवं पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण सत्रों में किया जावेगा ।
गर्भवती एवं धात्री माताओं को मंगलवार 2 नवम्बर को प्रथम एवं द्वितीय डोज एवं सागर शहरी क्षेत्र तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र /बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज सागर/जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र जिला चिकित्सालय सागर में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है ।
गर्भवती माताओं की ए.एन.सी जांच के पश्चात् परार्शम देकर कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा । गर्भवती माताओं का ‘‘सुमन हेल्प डेस्क के माध्यम से समय-समय पर फॉलोअप किया जावेगा, गर्भवती माताएं अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करा सकती है । नोट- ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण में पहले बच्चों का टीकाकरण किया जावेगा उसके पश्चात गर्भवती माताओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जावेगा।
डॉ.सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जाने हेतु आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी, एएनएम, स्वःसहायता समूह के सदस्यों द्वारा हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने हेतु मोबिलाईज किये जाने के निर्देश दिये। सभी हितग्राही अपना प्रथम एवं द्वितीय डोज अवश्य लगवायें। शहरी क्षेत्र सागर में 17 केन्द्रों पर पात्र हितग्राही एवं गर्भवती / शिशुवती माताओं का टीकाकरण किया जावेगा । ‘‘कोरोना बीमारी को हरायें – कोविड-19 के दोनों टीके अवश्य लगवाएं’’ ‘‘दो डोज पूर्ण – सुरक्षा संम्पूर्ण’’
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का दूसरा दिन
- 22 / 11 : सागर में ससुराल में युवक सोया फिर उठा नही, पुलिस ने जांच में लिया मामला
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
मंगलवार को गर्भवती माताओं का होगा वैक्सीनेशन- मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर
KhabarKaAsar.com
Some Other News