मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूं मुझे बीएमसी में सेवाएं देने का अवसर मिला- प्रोफेसर डॉ. प्रदीप फड़नीश

मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि बीएमसी में मुझे सेवाएं देने का अवसर मिला- प्रोफेसर डॉ. प्रदीप फड़नीश

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के फार्मोकोलॉजी विभाग से डॉ प्रदीप करीब 8 वर्ष सेवाएं देने के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए डॉ प्रदीप इंदौर निवासी हैं इन्होंने एमबीबीएस बेच 1975 में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एवं
एमडी भी बेच 1985 महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर से की.

इन्होंने सन 1982 में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किया 31 बर्ष सेवाएं देने के पश्चात इनका स्थानांतरण वर्ष 2014 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में हुआ.

बीएमसी में डॉक्टर फड़नीस का कार्यकाल सराहनीय रहा आप एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ अच्छे इंसान हैं आपसे छात्रों के साथ-साथ साथियों ने बहुत कुछ सीखा है..

फेयरवेल कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ने डॉ फड़नीश के द्वारा संस्था के हित में किए गए कार्यों की सराहना की ,अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल ने डॉक्टर फड़नीस के व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम में सभी विभाग अध्यक्षों ने साथ किए गए कार्यों को याद करते हुए आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में फार्मोकोलॉजी विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह, शॉल श्रीफल भेंट किया गया

कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रदीप फड़नीस ने अपने कार्यकाल के दौरान के सुखद अनुभव शेयर किए एवं सभी कर्मचारियों से कहा सागर बहुत ही सुंदर शहर है यहां का स्वच्छ वातावरण, आसपास के पर्यटक स्थल मन को प्रसन्न कर देने वाले हैं,
मैं सदैव आशावादी रहा हूं इसलिए मुझे सागर से बहुत कुछ सीखने को मिला है इंसान को नई जगह जाने से कतराना नहीं चाहिए स्वागत करते हुए अवसर तलाशने चाहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी.. डॉ फड़नीस ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें सागर में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम में पूर्व अधिष्ठाता डॉक्टर ए के रावत पूर्व फार्मोकोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ डीके जैन सहित सभी चिकित्सक ,अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर शशि मार्को ने किया..

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top