संदिग्ध अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने एफएसएल टीम से जांच करवा कर, डॉक्टरों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम,पुलिस जुटी जांच में।
सागर। जैसीनगर थाना अंतर्गत जेरा मार्ग सागोनी टपरे के यहां खेत पर संदिग्ध अवस्था में पुष्पेंद्र उर्फ़ रानू अहिरवार उम्र 23 साल निवासी सागोनी टपरे का शव शनिवार शाम को मिला,सूचना मिलने पर जैसीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई!
वही पूरे मामले को लेकर जैसीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शनिवार शाम को सागोनी टपरे के यहां खेत पर शव मिला था वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद प्रकरण के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,वही अंधेरा होने की वजह से शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया और रविवार सुबह सागर से एफएसएल टीम मौके पर जांच करने पहुंची, जहां जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए, वहीं मामले में डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, पूरे मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,थाना प्रभारी का कहना है कि एफएसएल जांच रिपोर्ट और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।