बहुप्रतीक्षित राज्यरानी ट्रेन कल से शुरू, केंद्रीय राज्य प्रहलाद पटेल मंत्री दिखाएंगे हरि झंडी
सागर। राज्य रानी एक्सप्रेस भोपाल दमोह ट्रेन कल 16 अक्टूबर से शुरू होगी, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भोपाल में शाम 5.55 पर इसे हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल इसी ट्रेन से विदिशा तक यात्रा करेगे,ट्रेन दमोह से परशो बापसी करेगी, बता दें दमोह सागर सहित विदिशा भोपाल को कनेक्ट करने वाली यह ट्रेन लंबे वक्त से बंद थी लोगो की माँग चल रही थी इसे चालू करने की .
खबर गजेंद्र ठाकुर -9302303212