नकली चाँदी तस्करी का चाँदी सोना बड़ी मात्रा में इधर उधर होता हैं बात करें मप्र के सागर जिले की तो यहाँ सराफा बड़ी मंडी मानी जाती हैं और आये दिन कोई कोई मामलें सुर्खियों में बने रहते हैं पुलिस भी समय समय पर कार्यवाहियां करती देखी जाती हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं सागर के केसली थाना क्षेत्र का
पुलिस ने बताया – दिनांक 13.10.2021 को थाना केसली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
कि बस स्टेड ग्राम अर्जुना में एक व्यक्ति द्वारा नकली चांदी का असली बता कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर
बेचने की पिराक में है। सूचना पर केसली पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड ग्राम अर्जुनी से आरोपी सतीष उर्फ सुखसँग
पिता द्वारका प्रसाद पोषी उम्न 38 साल निवासी अर्जुनी को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर एक किलो नकली
चांदी गिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 419,420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध क्र0-30721419,420 ताहि
आरोपी – 01-सतीष उर्फ सुखसींग पिता द्वारका प्रसाद घोषी उम्र 38 साल निवासी अर्जुनी
जप्त सामग्री – 01 किलो नकली चांदी
थाना टीम – उपनिरीक्षक मकसूद अली थाना प्रभारी केसली, सउनि बलवंत सिंह, प्रार, 960 सुधीर
रिरिया, आर. 1489 पुष्पेन्द्र आर.19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1175 हुकुम सिंह ।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212