अवैध पटाखों पर पुलिस का शिकंजा,कोतवाली क्षेत्र में जप्त किये गए पटाखे आरोपी भी हिरासत में
सागर। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दीपावली के पूर्व अवैध पटाखे रखे व्यक्ति के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम 884 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल जप्त किया गया। थाना कोतवाली- अपराध क्रमांक/धघारा:-330/202 ‘धारा- 9(ख) की उप धारा () (ख) विस्फोटक अधिनियम 884 आरोपी का नाम:- आशुतोष पिता गिरधारी लाल केशरवानी उम्र 26 साल नि.भीतर बाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर जप्त माल – एक सफेद रंग की बोरी में रखे छोटे बडे पैकिटो में रखे विभिन्न प्रकार के पटाखे कीमती ₹6000
टीआई सतीश सिंह ने बताया कि:- शहर में कानून व्यवस्था बाजार व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुये एवं बरिष्ट अधिकारियों के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ एवं मुखविर तंत्र को सक्रीय किया गया जो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भीतर बाजार बनवारी की दुकान के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे रखे एवं कही ले जाने की फिराक में हैं की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा एवं उक्त पटाखों के दस्तावेज लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी कुछ नही बता पाया और न उसके पास वैध दस्तावेज मिले इसके बाद आरोपी पर कार्यवाही करते हुये अप.क्र. 330/202] धारा-9(ख) की उप धारा (ख) विस्फोटक अधिनियम 884 का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी से विभिन्न प्रकार के पटाखे जप्त किये गये
पुलिस टीम में :- निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली,सउनि इमरत सिंह. प्र,आर,543,जानकीरमण मिश्रा आर.20 पवन ठाकुर, आर.037 बुजेन्द्र कुमार थे