विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग ने आयोजित किए कार्यक्रम
सागर। बीएमसी के नेत्र रोग विभाग अध्यक्ष डॉ प्रवीण खरे ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस के शुभ अवसर पर सबसे पहले नेत्रदान करने वाले परिवारों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनकी जैन सभा में जाकर अन्य व्यक्तियों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया..
उसके पश्चात नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए नर्सिंग स्टाफ के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें नेत्रदान करने से संबंधित भ्रांतियां को दूर करने, नेत्रदान के महत्व, उपयोगिता को आम जनमानस तक पहुंचाने के बारे में विस्तार से बताया गया…
नेत्र रोग विभाग के सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ घरौंदा आश्रम पहुंचे वहां पर उन्होंने निशुल्क सभी का नेत्र परीक्षण किया दवाइयां उपलब्ध करायीं एवं आवश्यकतानुसार आगे के इलाज के लिए लिए बीएमसी बुलाया है जांच शिविर के बाद सभी सदस्यों को फल ,फूल ,दूध, बिस्कुट का वितरण किया एवं उनकी आवश्यकताओं को पूछ कर सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया साथ ही अपने संपर्क नंबर देकर कहा जब भी आवश्यकता हो हम सभी सेवा के लिये तत्पर रहेंगे..
डॉक्टर खरे ने बताया कि इस साल वर्ल्ड साइट डे की थीम है, “अपनी आंखों से प्यार करो”. ये थीम हमारी आंखों की हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाने और हमारी आईसाइट की देखभाल करने की आवश्यकता पर बल देती है. इस उद्देश्य के लिए, हमें अपनी आंखों का टेस्ट करवाना चाहिए और जिन्हें हम जानते हैं, उन्हें भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212