त्यौहारों पर कोविड के नियमों का पालन करें : जिला कलेक्टर
सभी लोग कानून व्यवस्था बनाये रखें : पुलिस अधीक्षक
सागर- राहतगढ़ । नगर में दशहरा व दुर्गोत्सव पर्व मनाए जाने के संबंध में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें होने वाले कार्यक्रम एवं चल समारोह आदि के संबंध में रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि त्यौहारों पर सभी लोग कानून व्यवस्था एवं शासन की कोविड गाइडलाइन का पालन करें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांति भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। दशहरा एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में निकलने वाले चल समारोह व अखाड़े में प्रतीकात्मक स्वरूप सीमित लोग रहें साथ ही आयोजन में निर्धारित रूट कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह ने कहा कि सभी लोग शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं गाईड लाईन एवं कानून व्यवस्था का पालन करते हुए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इसके साथ ही नगर के सभी वरिष्ठजन व आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहकर व्यवस्था बनाने में शासन प्रशासन का सहयोग करें। त्यौहारों पर पर्याप्त रूप से पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल एसडीएम रमेश पांडेय एसडीओपी डीएस बैस नायब तहसीलदार आदर्श जैन जनपद सीईओ एसके प्रजापति सीएमओ आरसी अहिरवार टीआई आनंद राज दिनेश राय सुनील विश्वकर्मा सहित विनोद कपूर विनोद ओसवाल रामेश्वर भारद्वाज शिवकांत चौरसिया सोनू सोनी कौशलकिशोर कन्हौआ अमित राय संदीप शुक्ला सीताराम विश्वकर्मा टीनू ठाकुर प्रीतम उस्ताज अंकुर राय सोनू तिवारी पीडी चौरसिया अनिल ताम्रकार पुष्पेंद्र सोनू विश्वकर्मा चेतन साहू सहित समिति सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।
राहतगढ़ ब्यूरो