होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

राम नाम का जप करते हैं जीवन के सारे कष्टो का नाश हो जाएगा – श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी

राम नाम का जप करते हैं जीवन के सारे कष्टो का नाश हो जाएगा – श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

राम नाम का जप करते हैं जीवन के सारे कष्टो का नाश हो जाएगा – श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी।

सागर। आज दिनांक 28/10 /2021 को पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री श्री बागेश्वर धाम बाला जी सरकार का आगमन बंडा विधानसभा के चीलपाहणी ग्राम में महराज के विसेष कॄपा पात्र शिष्य श्री अजीत सिंह परिहार चीलपाहणी जी के निवास पर हुआ पूज्य गुरुदेव के आगमन पर मानों चीलपाहणी में दीपावली जैसा अवसर आ गया हो गुरु के आगमन पर गांव की छोटी छोटी कन्याओं ने विशेष कंलश रखकर गुरु देव की अगवानी की इस अवसर गुरु देव ने अपने विशेष आशीष वचन सभी भक्तों को दिये पूज्य गुरुदेव ने कहा कि एक बात गांठ बांध ले अगर संकटों से बचना है तो श्री हनुमंत बालवंतलाल जी की शरण में जाना पड़ेगा केबल हनुमान जी ऐसे हैं जो प्रत्येक संकटों से आपको मुक्ति दिला सकते और इस के लिए प्रमाण पत्र पर लिखा भी है तुलसीदास जी ने संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा केवल हनुमान जी महाराज ऐसे हैं जो प्रत्येक संकट को काट सकते हैं चाहे बो लौकिक हो चाहे बो आध्यात्मिक हो अथवा किसी भी प्रकार की बियाधी हो अगर आपने हनुमान जी की शरण गति ले तो समपूठ जिमेदारी बाला जी सराकर की हो जती है इस अवसर पर देवेंद्र सिंह गौर देवेंद्र ठाकुर शाहपुर राजेंद्र सिंह अभिषेक गौर बिट्टू ठाकुर भूपेंद्र सेंगर मुकेश वैश्य और समस्त ग्राम वाशी उपस्थिति रहे कार्यक्रम के समापन पर अभिषेक गौर ने आभार माना पूज्य गुरुदेव का साल श्रीफल से संम्मान किया! जारीकर्ता अभिषेक वीरेन्द्र गौर सागर

RNVLive

Total Visitors

6189793