बहेरिया पुलिस की जुआ फड़ पर बडी दविश, 7 जुआड़ियों से 64600 रुपये जप्त
सागर। बहिरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध जुआ , सट्टा, शराब की की रोकथाम निर्देश दिये गए हैं इसी तारतम्य में दिनांक 12.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बदकुआ फोर लाइन के पास अवैध जुआ फड़ संचालन की खबर लगी बहेरिया पुलिस टीम ने दविश दी जिसमे 7 जुआड़ियों को स्टाफ की मदद से घेराबिंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर 01- यशराज पिता महेश सोनी निवासी बडा बजार थाना कोतवाली , 02-भरत जैन पिता सुखनंदन जैन निवासी सदभावना नगर मकरोनिया , 03-बसिंत कुमार सेन पिता जौधन सेन रजाखेडी मकरोनिया , 04-प्रीतम गुप्ता पिता मलऊराम गुप्ता दुर्गानगर मकरोनिया, 05-विकास सोनी पिता मुरारीलाल सोनी कैलाश फर्स मोतीनगर , 06-प्रवेंद्र पिता दुलारे अहिरवार भगतसिंह वार्ड बीना , 07-मोहन पिता परम पटेल बहिरिया बताया जिनसे 64,600 रूपये एव 04 एड्राईड फोन कीमत करीबन 22000 रूपये और 52 ताश के पत्ते एविं 02 ताश की नई गड्डी व एक फर्श जप्त किया गया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना बहेरिया में पर अप.क्र।311/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में टीम- टीआई महिला थाना,बहेरिया थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर गौरव तिवारी (मुख्य), एएसआई दया,प्रआर 1005 रपवन्द्र ,प्रआर0 650 सहयोग ,आर0 1058 ददनेश कुमी, 181 दिनेश राजपूत, सीएसपी कार्यलय से प्र.आ. 162 जवाहर दुबे आदि मौजूद थे