सागर ज़िले में फ़ूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएँ – कलेक्टर

सागर ज़िले में फ़ूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएँ – कलेक्टर

प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को दें योजना का लाभ

सागर –

सागर ज़िले में फ़ूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ विभिन्न प्रकार की अनाज मिलें जैसे धान मिल, दाल मिल आदि संचालित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त जिले में टमाटर, प्याज़ आदि से संबंधित फूड प्रोसेसिंग इकाइयाँ भी लगायी जा सकती है। इन फ़ूड प्रोसेसिंग इकाइयों से जहाँ एक ओर खाद्य पदार्थों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध होगा, आर्थिक लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में हार्टिकल्चर विभाग द्वारा कार्य योजना बनायी जाए।

गुरुवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वरोज़गार योजनाओं में सागर ज़िले की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्यमियों को 25 लाख रुपये तक की प्रोजेक्ट राशि हेतु विभिन्न श्रेणियों में 15 प्रतिशत, 25 प्रतिशत तथा 35 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा है।

जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित की जा रही इस योजना के द्वारा गत वर्ष संपूर्ण ज़िले में 59 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए। इस वर्ष 50 प्रोजेक्ट के लक्ष्य के विरूद्ध 24 प्रोजेक्ट् की स्वीकृति तथा 16 प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत राशि वितरित की जा चुकी है।कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि, शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ देकर रोज़गार सृजन किया जाए।

समीक्षा बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, हार्टिकल्चर से उपसंचालक आर के रेजा, मत्स्य विभाग से सहायक संचालक केके दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top