संपूर्ण जिले में प्रतिदिन 30 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य
सागर-
कलेक्टर दीपकसिंह ने कोरोना नियंत्रण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त एस.डी.एम., बी.एम.ओ., सी.एम.ओ., सी.ई.ओ. जनपद पंचायत से चर्चा की और उनसे कोरोना नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि किल कोरोना अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा एक्टिव केषो की लिस्टिंग कर 20-20 लोगों की कान्टेक्ट हिस्ट्री बनायी जाय और उनकी गंभीरता से मॉनीटिरिंग की जाय और जहॉ केष निकल रहे है वहॉ बड़ी सूक्ष्मता के साथ जांच की जाय और बड़े कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जाय उन क्षेत्रों में लगातार सेनेटाईज कराया जाय और नागरिकों में सैंपलिंग करायी जाय तथा सर्दी खांसी और बुखार की जांच कर दवाईयॉ वितरित की जाय उन्होने जिले में बैक्सीनेषन कार्य में तेजी लाने के निर्देष देते हुये कहा कि नगर निगम, मकरोनियॉं एवं केंट क्षेत्र में मिलाकर 45$ के व्यक्त्यिं के 5 हजार बैक्सीनेषन प्रतिदिन करने तथा शेष जिले में 25 हजार प्रतिदिन बैक्षीनेषन करने का लक्ष्य दिया है इसके लिये बैक्सीनेषन सेंटर बढाने के निर्देष दिये, आगे उन्होने नगर निगम, नगर पालिका , नगर निगम परिषद के आयुक्त एवं सी.एम.ओ. को निर्देष दिये कि वर्षा ऋतु आने वाली है इसलिये उसके पूर्व नाला नालियों की सफाई करायी जावे तथा वहॉ फागिंग, कीटनाषक दवाईयों का भी छिड़काव कराया जावे और यह कार्य क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सलाह लेकर कराया जाय।