कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ बीना एवं खुरई में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली
सागर-
5 जून से अनलॉक कराने के लिए कलेक्टर से दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने खुरई एवं बीना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर व्यापारी संगठनों जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से सुझाव लिए।
इस अवसर पर विधायक महेश राय गौरव सिरोठिया अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक ,अनुविभागीय अधिकारी खुरई शैलेंद्र सिंह तहसीलदार संजय जैन अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है ।
इसलिए हमें पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ अनलॉक के समय रहना होगा जिससे हम संक्रमण से बचे रह सकें ।
उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार लेफ्ट साइड ,राइट साइड की दुकानें खोलने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे दुकानें भी प्रतिदिन खोल सके और फिर भी एकत्रित ना हो।
बीना विधायक महेश राय ने वहां की कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का हमें शत-प्रतिशत पालन कर दी ना को कोरोना मस्क आना है गौरव सरोटिया ने कहा कि शासन की मंशा के रूप में कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को हराकर सामान्य जिंदगी जीने के लिए गाइडलाइन का पालन करना होगा ।
उन्होंने मानगढ़ मंडी बामोरा एवं खिमलासा मैं वैक्सीनेशन केंद्र खोलने का भी सुझाव दिया जिस पर कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हमें अपनी दुकान खोलना है और यह विशेष रुप से ध्यान रखा जावे की किसी भी दुकान पर गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो पाए ।
खुरई अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार ही 5 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाएगी।