वार्ड संकट प्रबधंन समिति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुये जहाॅ संक्रमित व्यक्ति मिलें वहाॅ अन्य व्यक्तियों की संक्रमित होने की संभावना रहती है:- विधायक शैलेन्द्र जैन
सागर-
वार्ड संकट प्रबधंन समिति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुये जहाॅ संक्रमित व्यक्ति मिलें वहाॅ अन्य व्यक्तियों की संक्रमित होने की संभावना रहती है इसलिये जो संक्रमित पाये गये है उनके सपंर्क में आये हुये सभी व्यक्तियांे की सैंपलिंग करायी जा सकें चूंकि सैंपलिंग ही ऐसा माध्यम है जिससे हम संक्रमित व्यक्ति का पता लगा सकते है।
यह बात नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार की उपस्थिति में महिला पाॅलीटेनिक काॅलेज में मधुकरशाह एवं शिवाजीनगर वार्ड की वार्ड संकट प्रबधंन समिति की बैठक में कही। बैठक में मुख्यरूप से नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, महिला बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-1 अधिकारी श्रीमति सोनम नामदेव, महिला पाॅलीटेकनिक के प्राचार्य सिंग, पं.श्याम तिवारी, पूर्व पार्षद हेमंत यादव, रवीन्द्र लारा सहित वार्ड प्रबधंन समिति के सदस्यगण के साथ अन्य अधिकारी सहित वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में विधायक जैन ने कहा कि सेंपलिंग कार्य बेहद महत्वपूर्ण है इसलिये वार्ड संकट पं्रबंधन समिति के सदस्य व्हाट्स एप ग्रुप बनाये और उसमें वार्ड के प्रत्येक क्षेत्र और कालोनी से एक-एक सदस्य कम से कम अवश्यक जोड़े और कोई भी जानकारी मिलने पर एक दूसरे से शेयर करें और प्रशासन को अवगत कराये। समिति सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर भ्रमण करें और वार्ड में लोगांे को सेपलिंग कराने के प्रति जागरूक करें इस हेतु वार्ड मे मुनादी भी करवायें तथा वार्ड में कितने निगेटिव, पाॅजीटिव मरीज है, कितने घरों में दवा वितरण की जा चुकी है, इसका पूरा रिकार्ड रखें वार्ड में सेनेटाईज का कार्य विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाईज का कार्य कराया जाय और वार्ड के लोगांे से अपील करें कि वार्ड को रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने हेतु यह कार्य महत्वपूर्ण है, जो व्यक्ति होम कोरनटाइन किये गये है वह बाहर न घूमे इस पर वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य निगरानी रखें और यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमते हुये पाया जाता है तो उसकी सूचना संबंध पुलिस थाना में दें। अंत में उन्होने कहा कि वार्ड को रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने का लक्ष्य तय कार्य करें जो तीन दिवस में पूरा ताकि अन्य शहरांे की भांति हमारा शहर भी 1 जून को अनलाॅक हो सकें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा कि वार्ड स्तर पर प्रबधंन समिति का महत्वपूर्ण कार्य है ताकि इसलिये समिति सदस्य यह सुनिश्चित करें कि पूरा वार्ड सेनेटाईज हो इस कार्य को वे अपने समक्ष कराये और महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाकर लोगों की सैपंिलंग और जांच करायें क्योंकि वह स्थानीय उसी वार्ड के सदस्य है इसलिये वह वार्ड के परिवार के सदस्यों का भलीभांति पहचानते है ताकि परिवारों के प्रत्येक की सदस्य की जांच हो सकें वार्ड में जो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये है अंदर या बाहर ना जाय और पूरे क्षेत्र का सेनेटाईजेशन और सर्वे कार्य पूर्ण हो। उन्होने कहा कि सेंपलिंग कार्य में वार्ड संकट समिति सदस्य अपना योगदान दें और लोगो को समझाइस दें कि यह कार्य उनके हित में है इसलिये कोरोना नियमों का पालन करें, जिन घरों में होम कोरनटाइन हेतु पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। बैठक में गणमान्य नागरिकों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये गये ।
इस दौरान वार्ड संकट संक्रमण समिति सदस्यों को नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन एवं निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार द्वारा सभी को परिचय पत्र दिये गये। साथ ही वार्ड संकट प्रबधंन समिति में लिये गये निर्णय अनुसार मधुकरशाह एवं शिवाजीनगर वार्ड बड़े वार्ड है इसलिये इन दो वार्डो में कोविड सहायता केन्द्र खोला जाय इस हेतु विधायक जैन एवं निगमायुक्त अहिरवार सहित दोनों वार्डो के वार्ड संकट प्रबधंन समिति के सदस्यों ने आयुष विभाग में एक कोविड सहायता केन्द्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया जो कल तक प्रारंभ कर दिया जायेगा।