बचाव भी, विकास भी- जनपद स्तर पर चल रहे विकासात्मक कार्य

बचाव भी, विकास भी- जनपद स्तर पर चल रहे विकासात्मक कार्य

सागर –

वर्तमान में जहां लोगों के सामने कोरोना एक विकट समस्या के रूप में खड़ा है। उससे निपटने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर जागरूकता और सुरक्षा के लिए जिला पंचायत ने मुहिम चला रखी है। विकासखण्ड शाहगढ़ में हीरापुर, दलपतपुर, बगरौदा, बरायठा, किशनपुरा और नेगुंवा में भाप केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में भाप के अलावा आवश्यक दवाईयां  उपलब्ध हैं जो केन्द्र में उपस्थित पंचायत सचिव, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से लोगों को सलाह क साथ साथ उपचार उपलबध कराया जा रहा है। शाहगढ़ में कोविड केयर सेंटर में विकासखण्ड मेडीकल ऑफिसर अपने सहयोगी दल के साथ संभावित संक्रमितों के इलाज में जुटे हैं। पीके द्विवेदी सीईओ जनपद ने बताया कि सुरक्षा के साथ साथ लोगों को मनरेगा के अंतर्गत अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए भी अनेक गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं। जिनमें 9 मेड़ बंधान, 7 कपिलधारा कूप, 1 खेततालाब, और 2 नाला गहरीकरण के कार्य भी उपरोक्त ग्रामों में प्रगति पर हैं। कैच द रैन के अंतर्गत विकासखण्ड की 200 से अधिक शासकीय इमारतों में वर्षाजल संग्रहण के लिए पिट निर्माण का कार्य प्रगति पर है। महिला स्वयं सहायता समूह लोगों की सुरक्षा के लिए 5 से अधिक ग्रामों में मास्क निर्माण के कार्य से कार्य में जुटे हैं।

सागर विकासखण्ड के ग्राम बदौना कृष्णा स्व सहायता समूह, ग्राम सुरखी में दिशा स्व सहायता समूह के द्वारा समूह के पदाधिकारियों ने ग्रामीण जन जाग्रति के साथ साथ लोगों को मास्क बनाकर उपलब्ध कराने का कार्य षुरू किया है। हाल ही में कृष्णा स्व सहायता समूह ने 1000 मास्क मनरेगा अंतर्गत कार्यरत मजदूरों के लिए जनपद के माध्यम से उपलब्ध कराये हैं। ग्राम पथरिया जाट में समूह की पदाधिकारी महिलाओं ने बैठक कर कोविड नियंत्रण की रणनीति का निर्माण किया है। ग्राम बम्हौरी के प्रभु कृपा स्व सहायता समूह ग्राम रजौआ के ज्योति स्व सहायता समूह, समनापुर के मां शारदा स्व सहायता समूह के द्वारा साबुन निर्माण एवं वितरण का कार्य किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज तथा परिवार के अन्य बालिग सदस्यों को टीकाकरण कराये जाने के लिए स्लोट बुक करने की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

डॉ- इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सागर ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए मनरेगा के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत स्तर पर कार्य प्रारंभ किये जाने की ठोस रणनीति का निर्माण किया गया है ताकि लोग सुरक्षित रहकर अपनी आजीविका कमा सकें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top