विधायक शैलेंद्र जैन ने कोविड-19 महामारी में लगे अस्थाई चिकित्सकों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिए जाने की मांग की
सागर-
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए नियुक्त किए गए अस्थाई चिकित्सक के रूप में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे और वे सबसे महत्वपूर्ण कोविड की सैंपलिंग का कार्य कर रहे हैं इन चिकित्सकों द्वारा आज विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचकर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा उन्होंने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि इन चिकित्सकों को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु अस्थाई नियुक्ति पर रखा गया था पिछले 1 वर्ष से या बिना किसी अवकाश के कार्य कर रहे हैं उन्होंने मांग की है कि सभी अस्थाई आज चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा में संविलियन किया जाए।
इसी के परिप्रेक्ष्य में विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इन संविदा चिकित्सकों की मांगों को पूर्ण करने का आग्रह किया इसके साथ ही इन्हें कोरोना योद्धा मानते हुए फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह चिकित्सक और उनका स्टाफ इस संक्रमण काल के दौरान हर मोर्चे पर सबसे आगे डटे रहे और उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण सैंपलिंग का कार्य किया है जिसमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है, इन सेवाओं को देखते हुए इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया जाए।