किल कोरोना अभियान मकरोनिया में विधायक, कलेक्टर, एसडीएम हुये सम्मिलित
वार्ड क्र. 13, 10 एवं 06 में हुआ अभियान
केंट छावनी बोर्ड के 07 वार्डो में भी शुरू होगा किल कोरोना अभियान
सागर-
सागर: मकरोनिया नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान में आज सुबह विधायक लारिया, कलेक्टर सागर, एसडीएम ने सम्मिलित होकर वार्डो का भ्रमण किया एवं अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त त्रिकुटी चूर्ण एवं दवाओं का वितरण किया तथा नगर पालिका के वाहन द्वारा वार्डो का सेनेटाइजर कार्य किया गया। दवाओं का छिडकाव किया गया एवं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिवारों को होम कोरेनटाइन में रहने की अपील की तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। कलेक्टर सागर ने 30 मई तक प्रत्येक दिन दो वार्डो में व्यापक रूप से चलाने के सीएमओ नगर पालिका को निर्देष दिये। नगर पालिका के वार्डो के भ्रमण के उपरांत कलेक्टर सागर एवं विधायक लारिया ने छावनी परिषद् केंट बोर्ड में जाकर कोविड-19 के तहत चल रहे अभियान एवं सुरक्षा उपाय की समीक्षा की। कलेक्टर सागर ने सीईओ केंट को निर्देषित किया कि केंट के 07 वार्डो में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से किल कोरोना अभियान चलाया जाये तथा डीएनसीबी स्कूल में कोविड सहायता केन्द्र 07 वार्डो में भी शुरू किया जाये। कल विधायक लारिया एवं कलेक्टर सागर की उपस्थिति में शुभारंभ किया जायेगा। भ्रमण के दौरान एसडीएम, सीएमओ नगर पालिका मकरोनिया, सीएसपी एवं पुलिस प्रषासन एवं जन प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।