मकरोनिया नगर भाजपा कोविड प्रभारी समाजसेविका रेशु चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर लंगर सेवा से दिन भर भोजन व्यवस्था कराई
सागर/मकरोनिया-। करोना महामारी के कारण चल रही लंगर सेवा में आज प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाती मोर्चा कैलाश जाटव के जन्मदिन के अवसर पर पूरे दिन लंगर की सेवा समाजसेवी मकरोनिया नगर प्रभारी कोविड 19 भाजपा नगर पालिका मकरोनिया रेशु चौधरी सागर की ओर से हुई समस्त सागर में कोरोना मरीजो को एवं उनके परीजनो जो कि लगभग 200 लोगो की जिसमें सुबह चाय नास्ता,दोपहर का पूरा भोजन, शाम को चाय बिस्कुट,रात्रि का पूरा भोजन एवं हल्दी वाला दूध की संपूर्ण दिन की लंगर सेवा में शामिल था
गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212