वाहनों से फालतू तफरी करते लोगो पर कोतवाली पुलिस ने की सख्ती
सागर-
पुलिस में बताया कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी आदेश का उल्लंघन कर बेवजह फोर व्हीलर वाहन टू व्हीलर वाहन एवं पैदल घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय सागर के द्वारा जारी आदेश संपूर्ण सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में दिनांक 01.06.2021 तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा सर्वसाधारण के लिए पालन हेतु आदेश जारी किया गया है
उक्त आदेश के परिपालन में दिनांक26.05.2021,27.05.2021,28.05.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय सागर के उक्त आदेश का उल्लंघन कर बेवजह फोर-व्हीलर वाहन इंडिका विस्ट, पिकअप,ओमनी कार,टू-व्हीलर वाहन एवं पैदल आवागमन/परिवहन कर नमकीन, बिस्कुट चिप्स,तंबाकू,गुटका,साड़ी आदि बेचने वाले कुल 29 व्यक्तियों के विरुद्ध 15 प्रकरण कायम कर विवे