प्रशासन के सहयोग से पत्रकार संघ ने गरीब जरूरतमंद परिवारों में वितरित की राशन सामग्री
सागर-
कोरोनावायरस के खतरे से बचने के कारण प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के बाद से लोगो के काम धंधे बंद हो गए हैं जिसके चलते गरीब परिवार अपनी रोजी-रोटी चलाने को मजबूर हैं जिसको देखते हुए पत्रकार संघ मालथौन ने नेक पहल करते हुए नगर परिषद मालथौन के अंडेला ग्राम के आदिवासी मोहल्ले में 20 से अधिक जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री का वितरण प्रशासन के विशेष सहयोग से किया। राशन सामग्री किट में गेहूं के साथ अन्य राशन सामग्री वितरित की गई जिसमें दाल शक्कर चाय पत्ती जैसी दैनिक उपयोगी राशन सामग्री वितरित की गई।प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्राम के लोगों को मास्क वितरित किए गए साथ ही कोरोना वायरस से बचने के नियमों के पालन करने को भी कहा गया।
मालथौन तहसील के सभी प्रशाशन के अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा जिसमें तहसीलदार मालथौन सतीश बर्मा ,नगर परिषद सी,एम, ओ, गोस्वामी , जनपद पंचायत सी,ई,ओ, हेमेंद्र गोबिल ,मालथौन थाना प्रभारी श्रीमति शकुंतला बामनिया एवं नायब तहसीलदार मालथौन उपस्थित रहें। वही पत्रकार संघ के सदस्यों में ,राकेश मिश्रा, कमलेश राय ,रामबरन रिछारिया,भान सिंह यादव राजेंद्र सिंह सिसोदिया, अनीश खान अखिलेश कौशिक ,विकास सेन,शैलेन्द्र सेन, बॉबी जैन ,अनुज सेन बीरेंद्र सिंह अण्डेला उपस्थित रहें।