वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

सागर 12-05-2021 शहर सेवादल ने पाली क्लीनिक चमेली चौक की नर्स स्टाफ और रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर नर्सों के बीच उनका मिठाई खिलाकर ,पुष्प माला भेंट कर और पुष्प बरसाकर सम्मान कर नर्स डे मनाया। पाली क्लीनिक और वैक्सीनेशन सेंटर के पूरे स्टाफ टेक्नीशियन, सफाईकर्मी आदि सभी का सम्मान किया गया इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने देश की सभी नर्सों को नमन करते हुये कहा कि आज दुनियाभर के ज़्यादातर देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस इस भयंकर महामारी के बीच ख़ास महत्व रखता है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी होती हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर महीनों तक कोविड-19 के लाखों मरीज़ो की देखभाल करती हैं।
इस दौरान अस्पताल की हेड नर्स सेवादल परिवार को धन्यवाद देते हुये भावुक हो गयी।

तत्पश्चात् सेवादल ने इतवारी वार्ड और 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर अपने अभियान को आज 12 वें दिन भी आगे बढाया, राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरित किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया ।
आज के अभियान मे शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,लकी यादव,अंकुर यादव,विक्की यादव,राहुल सैन,विक्की सैन आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top