विकासखण्ड देवरी, केसली एवं राहतगढ़ की ग्राम पंचायतों की क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में सम्मिलित हुये सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले
सागर-
शुक्रवार को मुख्य पालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने विकासखण्ड देवरी , केसली एवं राहतगढ़ की ग्राम पंचायतों में आयोजित क्राईसिस मैनेजमेंट की समिति की बैठक में सम्मिलित हुये।
ग्राम पंचायत जनकपुर (केसली), चीमाढाना (देवरी) , मरदानपुर एवं बिचपुरी (राहतगढ़) की क्राईसिस मैनेजमेंट की समिति की बैठक में किल कोरोना सर्वे वर्तमान में ग्राम पंचायत में एक्टिव प्रकरण और सेम्पल कराये जाने के संबंध में चर्चा हुई। जनता कर्फ्यू को आगामी दिवसों में कडाई से लगाये जाने एवं पूर्णतः ग्राम बंद किये जाने का निर्णय लिया गया।
ग्राम पंचायत जनकपुर मे सर्वे कर रही कार्यकर्ताओं ने बताया कि, जनकपुर में कुल 313 परिवार है, जिनमें 1557 सदस्य है। 25 मई के बाद से 173 परिवारों के 575 सदस्यों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी तक 15 सर्दी, खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति मिले जिनको प्राथमिक उपचार हेतु मेडीकल किट वितरित की जा चुकी है, सभी संभावित स्वस्थ्य है। ग्राम पंचायत में 07 पॉजिटिव केस सामने आये जिनमें 02 सागर निवासरत है, अन्य 5 पॉजिटिवों को कोविड केयर सेन्टर भेजा गया। पॉजिटिव व्यक्तियों में कोई भी लक्षण नहीं है वे पूर्णतः स्वस्थ्य है। सीईओ जनपद पंचायत द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत जनकपुर में 150 से अधिक सेम्पल लिये गये थे। वहीं ग्राम पंचायत चीमाढाना की क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक में बताया गया कि 165 परिवारों के 972 सदस्यों का पुनः सर्वे किया गया है, जिसमें 09 व्यक्ति सर्दी, खांसी बुखार के लक्षण वाले पाये गये है, उन्हे मेडीकल किट भी दी चुकी है। जनपद पंचायत राहतगढ की मरदानपुर में बैठक में बताया गया कि, ग्राम पंचायत में 06 पॉजिटिव प्रकरण है, जिनमें से 04 कोविड केयर सेन्टर भेजा गया है। 02 सागर की निजी अस्पताल में है। ग्राम पंचायत बिचपुरी में अभी तक 08 प्रकरण सामने आये जिनमें से 04 स्वस्थ्य हो चुके है और 01 कोविड केयर सेन्टर में एवं 03 सागर के निजी अस्पताल में इलाजरत है। सर्वे कार्य निरन्तर चल रहा है।
किल कोरोना सर्वे कार्य के लिये समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि, दो से तीन बार आ चुकी है कार्यकर्ता सर्वे करने। बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा किल कोरोना सर्वे कार्य में लगी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को बधाई देते हुये कहा गया कि, उपस्थित अधिकारी एवं ग्राम के क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु सभी प्रयास करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में यदि आवश्यकता हो तो अधिक से अधिक सेम्पल करावें। बैठक मैं हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिक सीईओ जनपद पंचायत सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा एएनएम एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।