मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पारिजात वृक्ष का रोपण कर किया “अंकुर कार्यक्रम” का जिले में शुभारम्भ 

सागर जिले में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पारिजात वृक्ष रोप कर की महत्वाकांक्षी “अंकुर कार्यक्रम” की शुरुआत

सागर –

 माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी ने एक दिवसीय सागर प्रवास के दौरान संभागीय स्तर की कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण संबंधी जिलेवार समीक्षा बैठक से पहले सागर कलेक्ट्रेट परिसर में पारिजात वृक्ष का पौधा लगा कर जिले में प्रदेश स्तर के महत्वाकांक्षी “अंकुर कार्यक्रम” की शुरुआत की एवं जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण प्राणवायु प्रदाता अभियान कार्यक्रम में सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर  माननीय केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल , माननीय लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, माननीय राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सागर विधायक शैलेंद्र जैन ,नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय , संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, जिला कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं  जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

जन सहभागिता से प्रदेश स्तर पर बृहद वृक्षारोपण कर राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पर्यावरण विभाग मंत्रालय द्वारा महत्वाकांक्षी “अंकुर कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया है। वृक्षारोपण हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिले के वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी के कर कमलों से प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

 सागर जिले के नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करें। इसमें स्वयं के संसाधन से स्वयं की भूमि, शासकीय भूमि अथवा किसी भी भूमि पर भूमि स्वामी की सहमति के साथ देशज प्रजाति का जिसमें बहु वर्षीय बेल और झाड़ियां जैसे कनेर, गुड़हल आदि शामिल नहीं है, कम से कम एक वृक्ष लगाकर वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो ले कर अपलोड करना होगी। 30 दिन तक खाद पानी वगैरह देकर वृक्ष की देखभाल करना एवं ट्री गार्ड आदि लगाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और 30 दिन पश्चात पुनः उसी वृक्ष की वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो लेकर अपलोड करना होगी। सभी सहभागी दूसरी फोटो अपलोड करने के पश्चात अपना सहभागिता प्रमाण पत्र वायुदूत ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर नागरिकों द्वारा लगाए गए पौधों का वास्तविक सत्यापन कर कंप्यूटर आधारित लॉटरी के माध्यम से चयनित विजेता प्रतिभागियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और ऐसे विजेताओं को वृक्ष वीर या वृक्ष वीरांगना के रूप में जाना जाएगा।`

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top