61 वर्षीय शर्मा ने कोरोना को मात दी
सागर-
कोरोना को मात देने वाले 61 वर्षीय शर्मा जो कि मकरोनिया निवासी हैं। किसी एक्सीडेंट के कारण 2003 में इन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा अनुपम बोहरे मनोविज्ञानिक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं तथा जब यह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आए थे तब वे बेहोश थे तथा उनकी स्थिति बहुत ही गंभीर थी।
इन्होंने स्वयं हौसला रखा और जंग लड़ते हुए खुद के काम स्वयं करते रहे तथा आज बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं बहुत जल्दी ही अपने घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिस्थिति कैसी भी हो हमें डटकर सामना करना चाहिए आयुक्त मुकेश शुक्ला तथा समस्त बीएमसी स्टाफ को उन्होंने धन्यवाद दिया।