सागर स्टार्टअप पार्क(स्पार्क) की ऑनलाइन वर्कशॉप में स्टार्टअप और उद्यमियों ने जाना कैसे होती है स्टार्टअप फंडिंग
सागर –
स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके बिजनेस के नए-नए आईडियाज को प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु तैयार किए जा रहे सागर स्टार्टअप पार्क द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्टार्टअप बिजनेस ट्रेनिंग हेतु ऑनलाइन वर्क शॉप स्किल एनहांसमेंट एंड एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट के छटवें दिन मंगलवार को भी नगर के युवा उद्यमियों ने स्टार्टअप फंडिंग जानने हेतु उत्साह के साथ सेशन अटेंड किया।
एक्सपर्ट ने नगर के उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को फंडिंग के प्रकार एवं उन्हें प्राप्त करने के तरीकों से अवगत कराया,फंडिंग हमेशा से ही स्टार्टअप फाउंडर्स का सबसे आवश्यक एवं रोचक विषय रहा।
एक्सपर्ट ने बताया की आपको धन की आवश्यकता लीगल स्ट्रक्चर, सरवर रेंट लेने के लिए, मानव संसाधन ,ऑपरेशनल कॉस्ट एवं स्किल एंड ग्रोथ जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए होती है। भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में मुख्यता जिन तरीकों से फंडिंग की जाती हैं वह है बूटस्ट्रैपिंग , क्राउडफंडिंग, एंजल इन्वेस्टर्स , वेंचर कैपिटल, बैंकों से लोन, गवर्नमेंट स्कीम्स एवं ग्रांट बूटस्ट्रैपिंग रू उस प्रक्रिया को जब स्टार्टअप या उद्यमी अपनी खुद की जमा पूंजी को अपने व्यवसाय में लगाता है बूटस्ट्रैपिंग कहते हैं प्इस तरीके के निवेश में स्टार्टअप मालिक का अपनी कंपनी पर पूर्ण अधिकार होता है , इस प्रक्रिया के दौरान स्टार्टअप को धन का कुशल प्रबंधन समझ आता है बूटस्ट्रैपिंग के द्वारा किया गया निवेश एक स्टार्टअप की पूरी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।
क्राउडफंडिंग इसमें बड़ी संख्या में लोगों से, आमतौर पर इंटरनेट के माध्यम से बड़ी मात्रा में पूंजी लेकर एक व्यवसाय को वित्तपोषित करना शामिल है। इस प्रकार की फंडिंग नए निवेशकों को आकर्षित करने के लक्ष्य के साथ, व्यापार को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए के विभिन्न सामाजिक प्लेटफार्मों के माध्यम से आपके दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करती है।
एंजल इन्वेस्टर्स रू एक एंजेल निवेशक (जिसे निजी निवेशक, या एंजेल फंडर के रूप में भी जाना जाता है) एक उच्च-नेट-वर्थ व्यक्ति होता है जो छोटे स्टार्टअप के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है , जो आमतौर पर कंपनी में निवेश के बदले में कंपनी की इक्विटी लेता है। एंजल इन्वेस्टर्स जो धनराशि प्रदान करते हैं, वह अक्सर व्यवसाय को जमीन पर उतारने में मदद करने के लिए एक बार का निवेश होता है या कंपनी को उसके कठिन शुरुआती दौर में सहायता प्रदान करने के लिए होता है।
गवर्नमेंट स्कीम्स एंड ग्रांट रू स्टार्टअप एवं उद्यमी विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट स्कीम्स जो कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं, से भी अपनी जरूरत के हिसाब से फंड एवं धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार की स्कीम एवं योजनाओं द्वारा प्राप्त किए गए धन के बदले में स्टार्टअप या उद्योगों को कुछ भी नहीं देना होता है।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित किये जा रहे इस ऑनलाइन प्रोग्राम को सागर स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ssclsagar/ पर दोपहर 12 बजे से निरूशुल्क देखा जा सकता है। प्रतिदिन दिन क्लास के बाद ऑनलाइन क्विज भी किया जाता है।