कार्य न करने वाले आशा कार्यकर्ता और एएनएम विरूद्व कार्यवाही करें – कलेक्टर दीपक सिंह

लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं और सुविधाएं मिले

कार्य न करने वाले आषा कार्यकर्त्ता और एएनएम विरूद्व कार्यवाही करें

विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम में कम उपलब्धि वाले बीएमओ को नोटिस जारी करे

सागर-

कलेक्टर दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये है कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं मिले। कार्य न करने वाले आषा कार्यकर्त्ता और एएनएम के विरूद्व कार्यवाही करें। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिले के औसत से कम उपलब्धि वाले बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करें। कलेक्टर सिंह कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं महिला बाल विकास के कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने षिषु टीकाकरण कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, जिला कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्री बाल कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्व, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, टीकाकरण अधिकारी डा. एसआर रोषन, डा. ज्योति चौहान, डा. एमके सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।

कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देष दिये कि सागर जिले में कोविड का वैक्सीनेषन शत-प्रतिषत हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुसार कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देष दिये कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करायें और उनका उपचार हो। एनआरसी के सभी बेड भरे रहे जिससे कि कुपोषित बच्चे स्वास्थ्य श्रेणी के बच्चों में आ सकें। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों उपचार के मामलों में जिन सीडीपीओ की परफारमेंस अच्छी नही है उन्हें नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देष दिये कि प्रसूति सहायता के मामले में हितग्राही को राषि का शीघ्रता से भुगतान हो। प्रसूति सहायता के प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में डाटा एंट्री, सही और पूर्णता से समय पर करने के निर्देष दिये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top