सन 2020 का काला अध्याय खत्म – विधायक शैलेंद्र जैन
वैक्सीन को लेकर किसी भी भ्रामक स्थिति से बचे एवं शासन प्रशासन का सहयोग करें -कमिश्नर श्री शुक्ला
आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
-कलेक्टर दीपक सिंह’
सागर// सन 2020 का काला अध्याय आज कोविड वैक्सीन लगने के साथ ही खत्म हो गया ।और आज का दिन नए वर्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। उक्त विचार सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रारंभ के अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा , सीएमएचओ डॉ आई एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ गायकवाड़, छय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके गोस्वामी, डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉक्टर प्रदीप चौहान, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अखिलेश जैन, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, डॉक्टर बीनू राणा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी मौजूद थे ।
कोविड वैक्सीन के उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सन 2020 का काला अध्याय खत्म होने जा रहा है और देश में बनी वैक्सीन के माध्यम से कोरोना की लड़ाई को आज जीता जा रहा है। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देता हूं । उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुशल एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं जहाँ एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही थी वहीं हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो-दो कोविड-19 वैक्सीन का आविष्कार किया जिसका टीकाकरण आज से प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के प्रथम चरण में हमारे देश के समस्त हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है जिनकी संख्या 3 करोड़ के क़रीब है। इसका द्वितीय चरण 25 जनवरी से आरंभ होगा जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे ।
कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी को स्वास्थ विभाग, शासन, प्रशासन का सहयोग करते हुए इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सागर सहित पूरा संभाग कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार है और इसके लिए में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संभाग के समस्त कलेक्टरों को भी बधाई देता हूँ ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपने उद्बोधन में एक बोध कथा के माध्यम से बताया कि कोविड-19 उस कथा को चरितार्थ करती है जिसमें भगवान विष्णु भगवान शनि देव माँ लक्ष्मी और नारद मुनि की कथा का वर्णन किया गया है। कथा के अनुसार उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने जब नारद मुनि से पूछा कि आपको शनि जी और लक्ष्मी जी में कौन से भगवान सुंदर लग रहे हैं तो नारद मुनि अचंभे में पड़ गए। कुछ देर सोच कर नारद मुनि ने कहा कि भगवान शनिदेव एवं महालक्ष्मी कमरे से कुछ देर बाहर जाएं और फिर अंदर आएं। ऐसा ही किया गया.., तब भगवान विष्णु ने पूछा कि अब बताओ कौन अच्छा लग रहा है? तब नारद मुनि ने बताया कि भगवान शनि कमरे से बाहर जाते हुए अच्छे लग रहे हैं ,और माँ लक्ष्मी कमरे में अंदर आती हुई अच्छी लग रहीं हैं। इसी प्रकार आज कोरोना को हम बाहर जाते हुए देख रहे हैं ,और कोविड-19 वैक्सीन को आते हुए देख रहे हैं जिससे संपूर्ण विश्व खुशी का अनुभव कर रहा हैं ।
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 का महाकुंभ का प्रारंभ होने जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय कोविड-19 वैक्सीन की जागरूकता के लिए आज से ही जागरूकता रथ प्रारंभ करने जा रहा है ।
इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्याम मनोहर सिरोठिया एवं आभार संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा सागर संभाग डॉ वीरेंद्र यादव ने किया .