सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जीरो टोलेरेंस की आवश्यकता- रीता सिंह टीआई यातायात
मप्र,सागर/सड़कों पर हो रहे हादसों की संख्या में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय भारत सरकार, नईदिल्ली के आदेश पर जारी अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क हादसों में असमय होरही लोगों की मौतो को रोकना है। ज्ञात हो कि सागर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा हैं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जगरूकता पम्पलेट एवं मौखिक जानकारी देते हुए कोरोना वायरस के विषय मे भी विस्तार से बताया जा रहा हैं
नगर के कटर मस्जिद, तिली तिराहा, तीन मढिया एवं मकरोनिया में किया गए कार्यक्रम में रीता सिंह, थाना प्रभारी यातायात स्वयं बल के साथ मौजूद दिखी और कार्यक्रम को सफल बनाते हुगे टी.आई. यातायात ने कहा कि आदि शक्ति सेवाश्रम संस्थान सागर द्वारा किया जा रहा सड़क सुरक्षा एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है और पुलिस की कार्यशैली को आमजन तक सरलता से पहुंचाया है। कार्यक्रम कैम्प में संस्था के सागर प्रभारी राजेन्द्र कुमार गोस्वामी, सहयोगी विनोद वर्मा, राजा सिंह ठाकुर, गौरंग ठाकुर आदि उपस्थित थे आगामी दिनों में भी इस तरह के कैम्प संस्थान द्वारा पुलिस और आरटीओ विभाग के सहयोग से लगते रहेंगे
गजेंद्र ठाकुर✍️ 9302303212