स्व सहायता समूह जैविक उत्पादन गोमूत्र भी तैयार करें-श्री गढ़पाले
सागर// जिले की समस्त स्व सहायता समूह जैविक उत्पादन गोमूत्र भी तैयार करें इसके लिए जिले में 33 गौशालाओं का निर्माण किया गया है जिसमें गायों को रखा गया है और उनकी गोमूत्र के माध्यम से जैविक उत्पादन किया जाए उक्त निर्देश कल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने रविवार को केसली विकासखंड के निरीक्षण के अवसर पर परियोजना समन्वयक हरीश दुबे एवं स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को दिए।
श्री गढ़पाले ने कहा कि जैविक उत्पादन गोमूत्र के उत्पाद तथा पंचगव्य निर्माण हेतु स्व सहायता समूह कार्य योजना तैयार करें। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभार डॉ बीएस यादव को स्व सहायता समूहों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।