निवाड़ी//बोरवेल में फंसे प्रह्लाद को निकालने की कोशिश पूरी की गई रात तीन बजे ऑपरेशन पूरा हुआ सेना और एसडीआएफ ,एंडीआएफ ने व जिला प्रशासन की टीम ने पृथ्वीपुर के सैतपुरा गाँव से 3 वर्षीय प्रह्लाद को रेस्क्यू कर बोरवेल से बाहर निकाला गया ।
91 घंटो तक चले दिन रात रेस्क्यू के बाद मासूम प्रहलाद को बोरबेल से निकाला गया , बच्चे को तत्काल मेडिकल टीम की देखरेख में एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाड़ी भेजा गया जहाँ मौजूद डॉक्टरो की टीम प्रह्लाद को मृत घोषित कर दिया है ।