मतदान केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगे मोबाइल फोन
सागर/सुरखी उपचुनाव– कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिये हैं कि जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप निर्वाचन हेतु सभी 297 मतदान केंद्रों पर मतदान दल के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा । उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल रखने की व्यवस्था कूपन के साथ उपलब्ध कराई जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन मतदान केंद्र पर न ले जा सके ।