पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सड़क सत्याग्रह केंट प्रशासन पर FIR की हो रही माँग

शास्त्री जी की जयंती पर मप्र के सागर के सदर क्षेत्र में शास्त्री चौक पर धरने पर बेठे कांग्रेसी,की केंट प्रशासन पर FIR करने की माँग


मामला- आज शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य पर बड़ी संख्या में लोग शास्त्री चौक पर जमा होने लगे पर चौक पर मौजूद शास्त्री जी की मूर्ती के इर्द गिर्द बनी जाली में ताला लगा पाया स्थानीय नेताओं का आरोप हैं कि हर साल यहां केंट प्रशासन साफ सफाई करा कर ताला खुलवा दिया करता था पर आज कुछ नही किया गया जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त हैं और सभी लोग केंट थाने में लिखित आवेदन देकर केंट बोर्ड पर पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर उपेक्षा करने पर कार्यवाही की मांग करता हैं

कोन थे शास्त्री जी संछिप्त परिचय
लालबहादुर शास्त्री का जन्म 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में एक कायस्थ परिवार में मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव के यहाँ हुआ था। उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे अत: सब उन्हें मुंशीजी ही कहते थे। बाद में उन्होंने राजस्व विभाग में लिपिक (क्लर्क) की नौकरी कर ली थी । लालबहादुर की माँ का नाम रामदुलारी था। परिवार में सबसे छोटा होने के कारण बालक लालबहादुर को परिवार वाले प्यार में नन्हें कहकर ही बुलाया करते थे। जब नन्हें अठारह महीने का हुआ दुर्भाग्य से पिता का निधन हो गया। उनकी माँ रामदुलारी अपने पिता हजारीलाल के घर मिर्ज़ापुर चली गयीं। कुछ समय बाद उसके नाना भी नहीं रहे। बिना पिता के बालक नन्हें की परवरिश करने में उसके मौसा रघुनाथ प्रसाद ने उसकी माँ का बहुत सहयोग किया। ननिहाल में रहते हुए उसने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद की शिक्षा हरिश्चन्द्र हाई स्कूल और काशी विद्यापीठ में हुई। काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलने के बाद उन्होंने जन्म से चला आ रहा जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव हमेशा हमेशा के लिये हटा दिया और अपने नाम के आगे ‘शास्त्री’ लगा लिया। इसके पश्चात् शास्त्री शब्द लालबहादुर के नाम का पर्याय ही बन गया।
1928 में उनका विवाह मिर्जापुर निवासी गणेशप्रसाद की पुत्री ललिता से हुआ। ललिता शास्त्री से उनके छ: सन्तानें हुईं, दो पुत्रियाँ-कुसुम व सुमन और चार पुत्र-हरिकृष्ण, अनिल, सुनील व अशोक। उनके चार पुत्रों में से दो-अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री अभी हैं, शेष दो दिवंगत हो चुके हैं। अनिल शास्त्री कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं जबकि सुनील शास्त्री भारतीय जनता पार्टी में चले गये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top