शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टेस्ट के लिए प्रतिदिन 800 सैंपल एकत्रित करें साथ ही झांकी, पंडाल में कोविड से बचाओ और रोकथाम के इंतजाम सुनिश्चित करे कहा
सागर–/ कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज कोविड प्रबंधन समिति की बैठक में जिले में कोविड टेस्ट के लिए की जा रही सेम्पलिंग और उसके बचाव, रोकथाम के उपायों की समीक्षा की गई । समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड टेस्ट के लिए प्रतिदिन न्यूनतम 800 सैम्पल एकत्रित किये जाना चाहिए । इसमे आर.ए. टी. और आर.टी पी.सी.आर. के 400-400 सैम्पल एकत्रित हों । उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने भी फील्ड में जाकर सेम्पलिंग के कार्य को और गति देने को कहा है । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग की नियमित मॉनिटरिंग भी होना चाहिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हालांकि कोविड के प्रकरणों में कमी आ रही है , फिर भी हमे पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है । अभी नवरात्रि और अन्य त्यौहार चल रहे है, इसके बाद विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । केरल में ओणम के बाद कोविड के प्रकरण एकाएक बढ़े थे, उसी को दृष्टिगत रखते हुए हमें अभी से सारे उपाय करने होंगे । झांकी , पंडाल में, दर्शक मास्क लगाकर आये तथा सेनिटाइजर, सोशल सिस्टेंशिंग का उपयोग होना चाहिए । उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि झांकी स्थल को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जाए । झांकी स्थल पर मास्क की दुकान भी लगाई जाए । कलेक्टर ने भी झांकी में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंशिंग में ही दर्शन करें । झाँकी स्थल पर गोले बनाये जाए ताकि श्रद्धालु सोशल डिस्टेंशिंग के साथ दर्शन कर सके
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल द्वारा हाल में स्थापित किये गए बीस बिस्तरीय कोविड आईसीयू का उपयोग शुरू किया जाए । कलेक्टर ने होम आइसोलेशन और होम क्वारन्टीन में रहने वाले मरीजों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है । यदि वे बाहर निकलते है तो अन्य को संक्रमित कर सकते है ।
बैठक में आयुक्त नगर निगम आर.पी.अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी.एस. पटेल और अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे ।