सागर जिले के कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत पूरी गंभीरता, संजीदगी एवं पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । श्री दीपक सिंह रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, श्री वाय पी सिंह सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में देखने में आ रहा है कि घरों में एक से अधिक झंडे बैनर एवं वॉल पेंटिंग की गई है । उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । सिंह ने निर्देश दिए कि वाहनों पर हुटर, झंडा, बैनर की अनुमति न होने पर तत्काल वाहन की जप्ती की जावे । उन्होंने कहा कि निजी एवं शासकीय संपत्ति पर चुनाव प्रचार -प्रचार होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर प्रचार – प्रसार होने पर उनकी अनुमति यदि लिखित में नहीं है तो तत्काल कार्रवाई करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि झंडा ,बैनर लगाने के लिए चुनाव निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि एक मकान पर 3 से अधिक झंडे नहीं होना चाहिए और उन झंडों की साइज भी निश्चित हो।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
सुरखी विधानसभा में सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ हो कार्यवाही- कलेक्टर
KhabarKaAsar.com
Some Other News