लूट के आरोपी दो घंटे मे हुए गिरफ्तार ,,
सागर/बंडा–मामला फरियादी राधे पिता मुन्ना लोधी उम्र 19 साल नि0 ग्राम बीजरी द्वारा थाना बण्डा मे आरोपी भीम उर्फ रूपकिशोर लोधी एवं जगदीश लोधी के विरूद्ध दिनांक-1.08.2020 को रिपोर्ट की और बताया कि मेरा रास्ता रोककर पैसे मागें जो मेरे द्वारा पैसा नहीं देने पर मारपीट कर मोटर सायकिल छीनकर आग लगा दी की रि
पुलिस ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-582/2020 का दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी बण्डा उमराव सिंह के मार्ग दर्शन
आरोपियों की सरगर्मी सेे तलाश की गई जो आरोपी भीम उर्फ रूपकिशोर पिता जगदीश लोधी उम्र 28 साल एवं जगदीश पिता पूरन लोधी उम्र 57 साल निवासी ग्राम बीजरी की गिरफ्तारी की और न्यायलय जे०एम०एफ०सी० बण्डा के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष सप्रे थाना प्रभारी बण्डा, परि० उप निरी0 यश नाईक , सउनि मुलायम सिंह मरावी, उनि नरबद सिंह द्वारा कडी मेहनत व लगन से त्वरित कार्यवाही कर मात्र दो घंटे में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया
गजेंद्र सिंह की ख़बर -9302303212