केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल और खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने राहतगढ़ किले का भ्रमण किया,मिली कई सौगात
सागर/सुरखी-राहतगढ़,, केन्त्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटेल और के खाद्य नागरिक आपूति एवं सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने राहतगढ़ किले का भ्रमण किया। श्री पटेल ने कहा कि राहतगढ़ किला हमारी ऐतिहासिक धरोहर है। इसके रेनोवेषन (मरम्मत) के लिये भारतीय पुरातत्व विभाग ने 3 करोड़ 91 लाख रू. प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई से देश के स्मारकों को रेड जोन को छोड़कर पर्यटकों के लिये कुछ जरूरी दिषा निर्देषों के साथ खोल दिया गया है। जिन में सामाजिक दूरी का पालन करना, चेहरे पर मास्क लगाना आदि शामिल है। श्री पटेल ने कहा कि वे सागर में स्थित ऐरण और गढ़पेहरा का भी भ्रमण करेंगे इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, वीरेन्द्र पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले और भारतीय पुरातत्व सर्वें के अधिकारीगण मौजूद थे।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212